पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..7 मोटरसायकल..4 मोबाइल बरामद..6 लाख का माल भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन टीम की संयुक्त कार्यवाही में अलग अलग 4 मामलों में कुल आठ आरोपीयों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल बरामद हुआ है। जब्त सामान की कीमत करीब 6 लाख रूपए हैं।
 
गिरफ्तार किए गए आरोपी
 
1) दिनेश वर्मा पिता तेजू वर्मा निवासी दयालबंद नारियल कोठी
2) जय प्रकाश वर्मा पिता शालिग्राम निवासी दयालबंद नारियल कोठी
3) मुकेश धीवर पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम निवासी रसूला पामगढ़ जांजगीर चांपा
4)शेख इकबाल पिता शेख इस्माइल निवासी भारत चौक  तालापारा
5) चार 04  नाबालिग आरोपी
 
 
           सिविल लाइन और एन्टी क्राइम की  संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर मगरपारा में संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की मोटरसायकल होना कबूल किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दयालबन्द निवासी दिनेश बताया। आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मोटरसायल चोरी को अंजाम दिया है। 
 
                  आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग समेत दो अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। मोटरसाइकिल खरीदार को भी धर दबोचा गया। इस तरह गिरोह के कुल 5 आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा को जब्त किया गया।
 
                 पुलिस के अनुसार टीम ने एक अन्य आरोपी से व्यापार विहार बुखारी पेट्रोल पंप के पास 2 नग चोरी के मोटरसाइकिल को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 41(1-4) का अपराध दर्ज किया गया। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने 4 नग मोबाइल भी बरामद किया है।
TAGGED:
close