भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के लिए बनाई वॉट्सएप हेल्पलाइन,मुख्यमंत्री देंगे अपना पर्सनल WhatsApp नंबर

Shri Mi
1 Min Read

चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार को सीएम भगवंत मान ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि 23 मार्च शहीद दिवस पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. प्रदेश के लोग वॉट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।उन्होंने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा निजी वॉट्सएप नंबर होगा. पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें. इसके बाद मेरा कार्यालय इस शिकायत की जांच करेगा. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम मान ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि वह पंजाब की जनता के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close