प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदुबाला मिंज ने जिला अस्पताल जशपुर में की मरीजों की जाँच

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर। प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदु मिंज ने जिला अस्पताल जशपुर में मेडिकल हेल्थ कैम्प किया जिसमें 87
मरीजों ने चिकित्सा परामर्श के साथ इलाज कराया है.आज उन्होंने ओटी कक्ष का निरिक्षण भी किया एवं ऑपरेशन में भाग लिया इस दौरान जिला अस्पताल की डॉ ममता साय गायकोनोलोजीस्ट, डॉ अंजना लकड़ा पीजी गायकोनोलोजीस्ट, डॉ इंदु सुचिता मिंज भी साथ रही

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ इंदु मिंज ने बताया अपने लोगों के बीच काम करने का अवसर मिलता है मेरे माध्यम से और यहाँ के डॉक्टर के साथ मिल कर यहाँ इलाज कर रहे है ऐसा अवसर मिलता रहेगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा तो हमेशा मै यहाँ आते रहूंगी. यहाँ जिला अस्पताल की डॉ ममता साय गायकोनोलोजीस्ट, डॉ अंजना लकड़ा पीजी गायकोनोलोजीस्ट, डॉ इंदु सुचिता मिंज का साथ मिला उनका मार्गदर्शन भी किया

डॉ इंदु मिंज सर्जन एवं गायकोनोजिस्ट जशपुर जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के कमी को देखते हुए लगातार मेडिकल कैम्प कर रही है इससे पूर्व भी उन्होंने कुनकुरी एवं जशपुर में 28 एवं 29 अगस्त को मेडिकल कैम्प कर सैकड़ों लोगों का इलाज किया था. लोगों को लगातार चिकित्सा का लाभ मिल रहा है.

ज्ञात हो कि कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज अपने क्षेत्र के लोगों के साथ ही जशपुर जिले में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपनी धर्मपत्नी डॉ. इंदुबाला मिंज व माध्यम संस्था के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं। इससे जशपुर,कुनकुरी शहर के अलावा कोतबा,कांसाबेल, दुलदुला, फरसाबहार क्षेत्र से काफी मरीज लाभ ले रहे है । इस प्रकार का मेडिकल कैम्प लगातार होता रहेगा जिससे स्थानीय लोग चिकित्सा परामर्श के साथ इलाज कराएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close