CG News: लग्जरी कार से 5 लाख की 400 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

बस्तर। 400 liters of liquor seized in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने शनिवार को 5 लाख की शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर दो लग्जरी गाड़ियों में मध्य प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे, जिसे बस्तर में खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें पकड़ लिया। इनके पास से करीब 401 लीटर शराब बरामद की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामला जिले के भानपुरी और बस्तर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर-कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं।मुखबिर की इसी सूचना पर भानपुरी में जवानों ने चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान कोंडागांव की तरफ से एक SUV वाहन आई। पुलिस ने वाहन को रुकवाया। फिर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान जवानों ने करीब 1240 नग शराब की सील पैक बोतल बरामद की। जिसके बाद वाहन में सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम विष्णु सिंह (32) निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम दिलीप कटरे (35) निवासी दुर्ग का होना बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ये शराब मध्य प्रदेश से लेकर आ रहे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close