पं दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण राज्योत्सव में

Chief Editor
2 Min Read

Pt__Deendayal_Upadhyayji_1रायपुर ।    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन नया रायपुर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय(महानदी भवन ) में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। राज्योत्सव के दौरान नया रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण एवं जंगल सफारी का लोकार्पण किया जाएगा। राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नया रायपुर में  विकास प्रदर्शनी लगाईं जाएगी। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री  राजेश मूणत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  अजय चंद्राकर, मुख्य सचिव  विवेक ढांड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  एमके राउत, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव  एन बैजेंद्र कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह, वन विभाग के सचिव  आर.पी. मण्डल,  वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव  सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव  संतोष मिश्रा नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रजत कुमार, रायपुर संभाग के कमिश्नर  बृजेशचंद्र मिश्र,पुलिस महानिरक्षक  प्रदीप गुप्ता, संचालक जनसम्पर्क  आर.एस. टोप्पो, रायपुर कलेक्टर  ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधिक्षक  संजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक  सुनील मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close