तीन महीने में बढ़ गए 16 हजार से अधिक मतदाता..निर्वाचन अधिकारी ने बताया…इतना है बुजुर्गों और युवा मतदाताओं की संख्या

Editor

बिलासपुर—कलेक्टर जिला दण़्डाधिकारी अवनीश शरण ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 16 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान सभी राजनैतिक दलों को 80 साल से अधिक समेत युवा मतदाताओं की संख्या के बारे में भी बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया। अवनीश शरण ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक में पुनरीक्षण के पूर्व और बाद की मतदाताओं की स्थिति के बारे में बताया।

अवनीश शरण ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि पुनरीक्षण के पहले जिले में 14 लाख 20 हजार 2 सौ 93 मतदाता थे। पुनरीक्षण के बाद अंतिम प्रकाशन की तिथि में मतदाताओं की संख्या 14 लाख 36 हजार 8 सौ 46 हो गई है। इस तरह पहले की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 16 हजार 5 सौ 53 का इजाफा हुआ है।

इस दौरान अवनीश शरण ने उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन नामावली के अनुसार 80 वर्ष से अधिक के अलावा दिव्यांग मतदाता समेत 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की जानकारी को भी साझा कया। इस दौरान कलेक्टर ने इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रगति से भी प्रतिनिधियों को अवगत कराया।  बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और मार्कसवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

close