झीरम सुनवाईःगवाही में डॉ.रमन,सुशील शिंदे,ननकीराम कँवर को भी बुलाने काँग्रेस ने लगाया आवेदन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । झीरम  कांड की सुनवाई कर रहे आयोग के समक्ष शुक्रवार को  कांग्रेस पार्टी की ओर से आवेदन लगाया गया है कि मामले में गवाही के लिए तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, तत्कालीन गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह, मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के तत्कालीन  गृहमंत्री ननकीराम  कंवर को गवाही के लिए बुलाया जाए।यह आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बाजपेयी की ओर से लगया गया है।कांग्रेस ने अपने आवेदन में तर्क दिया है कि नानवटी आयोग और लिब्राहन कमेटी की सुनवाई में तत्कालीन मुख्यमंत्री, तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री और यहां तक कि तत्कालीन प्रधानमंत्री को भी गवाही के लिए बुलाया गया था।आवेदन के साथ ननकी राम कंवर की ओर ये विधानसभा में दिए गए बयान और लोकसभा में झीरम कांड पर दिए गए बयान की प्रतियां भी दी गई हैं।काग्रेस के इस आवेदन के पीछे यही दलील मानी जा रही  है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह राज्य के यूनीफ़ाइड कमांड के प्रमुख हैं और इस नातझीरम कांड के बारे में उनके पास बहुत सी ऐसी सूचनाएं हो सकती हैं जो अब तक सामने नहीं आ पाई हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
 
 
close