मानसून की दस्तक……..छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Chief Editor
2 Min Read

Southwest Monsoon, Skymet, Monsoon To Hit Kerala, Skymate,रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है और आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नई दिल्ली और राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को इस संबंध में सूचना दी गई है ।जिसमें छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है ।  पत्र में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है । इसकी उत्तरी सीमा गुजरात ,पूर्वी राजस्थान ,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,ओड़ीसा ,बिहार ,झारखंड के शेष भाग हैं । संपूर्ण मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भाग , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश , संपूर्ण जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कुछ भाग तक विस्तारित है ।  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा ,सुकमा ,बस्तर, कवर्धा, जशपुर ,कोरबा, रायगढ़, नारायणपुर, गरियाबंद और रायपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है । वैसे भी मानसून की दस्तक के बाद बिलासपुर शहर में बुधवार को करीब पूरे दिन बादल छाए रहे और दोपहर बाद से हल्की बारिश का दौर जारी है  । जिससे मौसम में गर्माहट भी कम हुई है और हवा में नमी महसूस की जा रही है ।

close