युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने नारायणपुर में बनेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स

Shri Mi
1 Min Read

अटल स्मारक,स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,अटल नगर (नया रायपुर),रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में पर्यावरण एवं अधोसंरचना विकास निधि की बैठक आयोजित की गई। डॉ. सिंह ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों को रायपुर और दुर्ग शहरों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए संयुक्त रूप से पांच-पांच सौ सीटों के छात्रावास भवनों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। छात्रावास भवनों के परिसर में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। दोनों भवनों के निर्माण में कुल 27 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत आएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. रमन सिंह ने बैठक में आदिवासी बहुल नारायणपुर जिले के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रशिक्षित करने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया। उन्होंने इसके लिए तीन करोड़ रूपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी। बैठक में जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 250 सीटों का पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन बनवाने का भी निर्णय लिया गया और सरगुजा जिले के मैनपाट में तिब्बती बसाहटों में सीसी रोड निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए तत्काल मंजूर किए गए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close