चाम्पा यार्ड दुर्घटना:देखिए सोमवार को कौन कौन सी गाड़ियां प्रभावित,कई रदद् तो कई देर से चलेंगी

Shri Mi
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।चांपा यार्ड में मालगाडी दुर्घटना के कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है जिनमे 03 फरवरी को रायपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर एवं 4 फरवरी को गेवरारोड से चलने वाली 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर एवं गेवरारोड के बीच रदद् रहेगी। 04 फरवरी को गाडी संख्या 68745/68746 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू रदद् रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

04फरवरी को रायपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18801 रायपुर-कोरबा हँसदेव एक्सप्रेस को रायपुर से 05 घण्टे देरी से रवाना होगी। 4 फरवरी को 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर -झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रदद् रहेगी। 04 फरवरी को 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा एवं रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी ।

4 फरवरी को 68731/68732 गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रदद् रहेगी। 4 फरवरी को 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रदद् रहेगी।3 फरवरी को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर एवं 4 फरवरी को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रदद् रहेगी !

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close