छग सहायक शिक्षक फेडरेशन करेगा CM से मुलाक़ात,संविलियन,अनुकम्पा नियुक्ति सहित वेतन विसंगति की माँग पर रखेगा पक्ष

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में मिलने के लिये आज शाम मुख्यमंत्री से समय लिया है।आज मुलाकत होने पर उनके समक्ष उनके जनघोषणा पत्र के अनुसार 2 वर्षो की सेवा अवधी वाले शिक्षक पँचायत संवर्गो का शिक्षा विभाग में संविलियन तथा 3500 मृत शिक्षक पँचायत संवर्ग के साथियो के परिजनों को नियम में शिथिल कर तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने सहित लम्बित एरियर्स की राशि जारी करने की मांग के सम्बंध में अपना पक्ष रखते हुए आदेश जारी करने की मांग करेंगे।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही साथ कल नियमित शिक्षको के पदों पर भर्ती ज्ञापन जारी होने के बाद जो विरोध चालू हुआ है उस पर भी चर्चा करके बताया जाएगा कि सबसे पहले सभी शिक्षा पँचायत संवर्गो का संविलियन किया जाए तथा जितने पद पदोन्नति के लिए निकाले गए है।

समस्त शिक्षको का संविलियन करें सरकार,नयी भर्ती ग़लत,इदरीश खान ने कहा-48 हजार शिक्षको से नाइंसाफी पुरजोर विरोध

उतने ही पद पदोन्नति के लिए रखा जाए तथा पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको को अपर मुख्यसचिव गौरव द्विवेदी के क्रमिन्नति सम्बन्धी आदेश का जिला और ब्लाक स्तर पर शीघ्र क्रियान्वयन के लिए माँग करेंगे।

शिक्षाकर्मी सेवा नियम के प्रकाशन में क्रमोन्नति वेतन विसंगति का जिक्र नहीं,फेडरेशन ने कहा – इसे भी शामिल करें

अध्यक्ष मनीष मिश्र ने आगे कहा हैं कि अगर शासन हमारे सभी का संविलियन सम्बन्धी माँग को नजर अंदाज किया तो हम प्रान्त पर सभी पदाधिकारियो से चर्चा करके आन्दोलन कि राह पर चलते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे और हर हाल में संविलियन के पूर्व सीधी भर्ती का विरोध करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close