RRB Group D परीक्षा के लिए जारी हुई अंतिम आंसर की, यहाँ से करें डाउनलोड

Shri Mi
3 Min Read

FCI Recruitment ,clat,2019,common,law,admission,test,registration,process,RRB ALP Technician Fee Refund,Rrb, Rrb Recruitment, Railway Recruitment, Indian Railways, Junior Engineers, Government Jobs,,CISF Recruitment 2018रायपुर।रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने ग्रुप डी स्तर पर वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स सीट, स्कोर शीट और अंतिम आसंर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी वो अपनी आंसर की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट और केंद्रीय वेबसाइट पर देख सकते हैं. ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम 4 मार्च 2019 को कट ऑफ अंकों के साथ घोषित किया गया था. चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के लिए शारीरिक धीरज परीक्षा, पीईटी और दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा.CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

हाल ही में सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के फर्जी स्कोरकार्ड वायरल होने के बाद आरआरबी समूह के परिणाम की विश्वसनीयता पर कई सवाल उठाए गए थे. सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के एक उम्मीदवार ने परीक्षा के विभिन्न वर्गों में 100 में से 109, 148, 102,130, 354 अंक हासिल किए थे. हालांकि भारतीय रेलवे ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ये फर्जी है. उन्होंने ट्वीट किया ज्यादा अंकों के साथ एक उम्मीदवार का स्कोरकार्ड वायरल किया जा रहा है. कृपया ध्यान दें कि यह स्कोर शीट फर्जी है. सही अंक पत्र नीचे दिया गया है. इसी के कारण आरआरबी की रिस्पॉन्स शीट और आंसर की बेहद अहम मानी जा रही है.

यह भी पढे-Lok Sabha Election-एक महीने से ज्यादा के चुनावी समर में लागू होंगे ये नए नियम, पढ़ें ये खबर

कैसे डाउनलोड करें आरआरबी ग्रुप डी आंसर की:
– आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं
– होमपेज पर आरआरबी ग्रुप डी आंसर की लिंक पर क्लिक करें
– उम्मीदवार के नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें
– उत्तर कुंजी दिखाई देगी

यह भी पढे-बेटी और दामाद से मिलकर लौट रहे बुज़ुर्ग की सड़क हादसे में मौत

रिस्पॉन्स शीट और आंसर की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर शनिवार 16 मार्च 2019 की रात 11:59 बजे तक ही उपलब्ध होंगी. समय सीमा के बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा. उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड करके या उसका प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं. दरअसल 62,907 वैकेंसियों के लिए पिछले साल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 27 मार्च को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए लगभग 1.90 लाख उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close