Loksabha Election-छत्तीसगढ़ के अंतिम परिणाम,इन्हे मिली जीत,BJP ने लहराया परचम

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।लोकसभा चुनाव 2019 की वोटो की गिनती के बाद छत्तीसगढ़ मे तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है यहाँ की  ग्यारह सीटो मे से नौ साइट जीतकर बीजेपी ने बढ़त बनाई  है वही दो सीट कॉंग्रेस को मिली है।पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटो की मतगणना गुरुवार को की गई।सुबह से ही रुझानो को लेकर लोगो की दिलचस्पी बनी थी।लोग प्रदेश की 11 लोकसभा सीटो के रुझान पर अपनी नज़र बनाए हुए थे।दोपहर बाद तक स्थिति साफ होने लगी और शाम होते होते सभी  11 सीटो के नतीजे आ गए।जिसके मुताबिक11 मे से बिलासपुर , सरगुजा, रायगढ़,जांजगीर,रायपुर,दुर्ग,महासमुंद ,राजनादगांव और कांकेर की नौ साइट बीजेपी के खाते मे गई है।जबकि बस्तर और कोरबा की सीट पर कॉंग्रेस पर अपना परचम लहराया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अंतिम रूप से सामने आए नतीजो के हिसाब से
सरगुजा से बीजेपी की रेणुका सिंह,

रायगढ़ से गोमती साय,

जांजगीर से गुहाराम अजगलले,

बिलासपुर से अरुण साव ,

रायपुर से सुनील सोनी,

दुर्ग से विजय बघेल,

रांजनंदगांव से संतोष पाण्डेय,

महासमुंद चुन्नी लाल साहू और

कांकेर से मोहन मंडावी ने जीत दर्ज की है।

इसी तरह बस्तर से कॉंग्रेस के दीपक बैज चुनकर आए है और कोरबा लोकसभा सीट पर कॉंग्रेस की ज्योत्सना महंत निर्वाचित हुई है।2014 के चुनाव मे बीजेपी ने 11 मे से 10 साइट जीती थी।इस बार 9 सीटो पर जीत दर्ज की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close