पुनिया और सीएम ने कहा….जल्द करें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा…चुनाव अभियान को लेकर दिया दिशा निर्देश

Editor
1 Min Read

बिलासपुर—प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव की मौजूदगीमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, नगर निगम, नगर पालिका चुनाव प्रभारी, जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष शमिल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

          बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि दो दिन के अंदर जिला चयन समितियों को अपना काम पूरा कर प्रदेश चयन समितियों के हवाले करना होगा। इस दौरान चुनाव अभियान को लेकर चुनाव अभियान समिति चुनाव घोषणा समिति के कार्यो पर भी चर्चा हुई।

              चुनाव प्रभारियों ने वार्ड कमेेटियों और ब्लाक कांग्रे्स कमेटियों के अभी तक के कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में बिलासपुर से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और कोरबा प्रभारी अटल श्रीवास्तव,मुंगेली प्रभारी बैजनाथ चंद्रकार, जांजगीर प्रभारी विजय पाण्डेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, पिछडा वर्ग प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव विशेष रूप से मौजूद थे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने दी है।

close