CG NEWS:पागल कुत्ते ने फैलाई दहशत,चंद घंटों में एक दर्ज़न से अधिक शिकार हुए तब नगर पालिका अमले ने ठिकाने लगाया

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:तखतपुर  (टेकचंद कारड़ा) ।  नगर में पागल कुत्ते ने कई व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया और उन्हें काट लिया।हालत यह है कि गुरूवार को एक दिन में करीब़ एक दर्ज़न लोग पागल कुत्ता काटने का वज़ह से अस्पताल परहुंच चुके हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन दिनों तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र में पागल कुत्तों का आतंक है और इसके आतंक का शिकार राहगीर, स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे हैं।आज सुबह चार व्यक्तियों को पागल कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। जिसमें दो स्कूल जाने वाली बच्चियां थी और दो आमजन थे।इसके बाद और भी लोग इसके शिकार हुए । जिससे संख़्या करीब़ एक दर्ज़न तक पहुंच गई। जिन व्यक्तियों को कुत्ते ने काटा था ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया। गली-गली पागल कुत्तों के घूमने से लोगों में भारी दहशत है । खासकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे के माता-पिता और ज्यादा चिंतित है।चिकित्सको का कहना है कि कुत्ते के काटने पर डरना नही चाहिए  । बल्कि उसका उपचार कराना चाहिए । अपना टीकाकरण जरूर कर लेना चाहिए। इसलिए पोस्ट बाइट एक्सपोजर वैक्सीनेशन जरूर लगवाना चाहिए।

14 लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने आखिरकार पागल कुत्ते की खबर ली और जब उसे दौड़ाया तब वह जाकर नाले में पानी में जा गिरा जहां उसकी मृत्यु हो गयी।

गुरूवार को दोपहर 12:00 बजे के बाद से बालक हाईस्कूल और आत्मानंद स्कूल के बच्चों को एक पागल कुत्ते ने काटा।  उसके बाद वो धीरे-धीरे शहर की तरफ बढ़ता गया और उसे जो भी रास्ते में मिलता उसे काट लेता । लगभग शाम 4:00 बजे तक  कुत्ते ने पुराना बस स्टैंड तक 14 लोगों को काट लिया था। तब  आशीष तिवारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक गंगा सिंह ठाकुर ने टीम बनाकर नगरपालिका की टीम उसे ढूंढते हुए पुराना बस स्टैंड के पास पहुंची  ।जहां उसे  दौड़ाया  गया ।वह मिशन कंपाउंड तक पहुंचा था और वार्ड नंबर 4 पचरैया नाले में जा गिरा जहां पहले से पानी भरा हुआ था।नाले में पानी अधिक होने के कारण वहां से निकल नहीं पाया और वही मर गया । जहां नगरपालिका के स्टाफ ने उसे बाहर निकाल कर सुनसान इलाके में दफना दिया ।

close