CG NEWS:लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का शपथ ग्रहण, ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा नशा मुक्ति अभियान

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का शपथग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह गंभीर, विशिष्ट अतिथि आशीष अग्रवाल केबिनेट सेक्रेटरी, सुधा साव माइक्रो केबिनेट मेम्बर, जोन चेयरपर्सन डाॅ. पी.के.शर्मा रहे। शपथ अधिकारी परमजीत सिंह सलूजा ने अध्यक्ष रिम्पी होरा व उनकी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि की आसंदी से चरणजीत सिंह गंभीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर “निजात“ नशा मुक्ति अभियान चलायें। महिलाओं को स्वावलंबन बनाने सिलाई प्रशिक्षण संचालित करे। दुघर्टना चिन्हित हाईवे में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दो पहिया वाहन चालको को उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट देने की घोषणा की। गंभीर ने महिला स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 5 सिलाई मशीन व जगह उपलब्ध कराने साथ ही जरुरतमंद छात्रा को वर्ष भर के लिए फीस देने की बात कही। अन्तर्राष्ट्रीय बेसबाल खिलाड़ी अंजली खलखो, नेहा शर्मा व सृष्टि शर्मा का सम्मान किया गया व नगद राशि दी गई। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। ध्वज वंदन, मेल्विन जोंस की तस्वीर में माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चार्टर अध्यक्ष डाॅ. सुषमा सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा के गठन को 5 वर्ष हो गये है । अपनी सेवा गतिविधियों से डिस्ट्रिक्ट व रीजन में विशेष उपलब्धियां मिली है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गुलाबी गैंग की तरह नशा मुक्ति हेतु सामाजिक जागरुकता अभियान चलायेगी।लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा की नई टीम में चार्टर अध्यक्ष एवं एडमिनिस्ट्रेटर डाॅ. सुषमा सिंह, अध्यक्ष रिम्पी होरा, सचिव सुनीता सिंह, कोषाध्यक्ष फ़िरोज़ अलीम ,प्रभारी कोषध्यक्ष रश्मि गांधी, उपाध्यक्ष डाॅ. रश्मि साव, सह सचिव डाॅ. दिप्ती पाण्डेय, सहकोषाध्यक्ष डाॅ. मार्टिना जाॅन, टेमर जया सिंह, टेल ट्विस्टर प्रीति खंडूजा, पीआरओ रश्मि गांधी, एलसीआईएफ डाॅ.दीप्ति पांडे, मेम्बरशिप चेयरपर्सन डाॅ. मार्टिना जाॅन, सर्विस चेयरपर्सन डाॅ. रश्मि साव, बीओडी मेम्बर्स शामिल है। विशिष्ट अतिथि केबिनेट सेक्रेटरी आशीष अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट में फुड फाॅर हंगर, चाइल्डहुड कैंसर, पर्यावरण, नेत्र सुरक्षा, यूथ पर कार्य करने को कहा।

सुधा साव ने ऊर्जा क्लब की नई टीम को बधाई व शुभकामनाए दी। जोन चेयरपर्सन डाॅ. पी.के.शर्मा ने बिलासपुर ऊर्जा के शानदार गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी ऊर्जावान मेम्बर्स को मैडल से सम्मानित किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम का कुशल व प्रभावी संचालन डाॅ. दीप्ति पाण्डेय व रश्मि गांधी ने किया। सेवा गतिविधि के अन्तर्गत फरीना डहरिया को सिलाई मशीन व पौधोपण के लिए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों को पौधे के गमले दिये गये। इस समारोह में अन्य क्लबों से गुंजन सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, हरजिंदर होरा, शैलेश बाजपेयी, डाॅ. कुश श्रीवास्तव, जवाहर सराफ, सुनील मौर्य, अमरजीत सिंह दुआ, हरदीप सलूजा, देवेन्द्र मक्कड़, डाॅ. आर. के. यादव, आरती साहू, अनिता दीवान, कोरबा से रोटरी क्लब के पारस जैन, प्रेम गुप्ता, संजय अग्रवाल,सतनाम मल्होत्रा, मौजूद रहे।

close