
ITR filing Last date 2019- करदाताओं के लिए रिटर्न दायर करने की नई सरल ई-फाइलिंग सुविधा शुरू,यहाँ देखे प्रोसेस
बिलासपुर।आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिये ई-फाइलिंग के जरिये रिटर्न दायर करने के वास्ते बृहस्पतिवार को एक नई सरल सुविधा शुरू की है। यह सुविधा विभाग के आधिकारिक पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर शुरू हो गयी है। इसे ‘ई-फाइलिंग लाइट’ सुविधा का नाम दिया गया है। विभाग ने सार्वजनिक परामर्श में कहा, ‘‘आयकर विभाग करदाताओं…