Mahtari Vandan Sammelan LIVE- राजधानी से महतारी वंदन सम्मेलन ,देखे लाइव

Shri Mi
2 Min Read

Mahtari Vandan Sammelan LIVE/रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी वंदन योजना पर कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज हमारी माताओं को मिलेगी. सभी 70 लाख माताओं और बहनों को बधाई देता हूं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Mahtari Vandan Sammelan LIVE/उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के महतारी वंदन में शर्तों वाले बयानों पर कसे गए तंज पर कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है. माताओं और बहनों पर कांग्रेस आक्षेप कर रही है. माताओं और बहनों के स्वालंबन के लिए काम नहीं किया. आज कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है, जब 70 लाख से अधिक माताओं और बहनों के लिए योजना लाई है.

Mahtari Vandan Sammelan LIVE/राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज प्रदेश सरकार की फ़्लैगशिप योजना महतारी वन्दन योजना के राशि  अन्तरण सम्मेलन के अवसर पर  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं एवं कार्यक्रमो पर आधारित जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित  सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है ।

इनमें मोदी की गारन्टी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा है सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व जतन  महतरियो का वन्दन, रामो विग्रहवान धर्मह, सचित्र केलेण्डर  सुशासन के दो माह पुस्तक  सहित   मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के नए अंक का वितरण किया जा रहा है।Mahtari Vandan Sammelan LIVE

प्रचार सामग्री प्राप्त करने के लिए माताओं और  बहनो का विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा ।  बड़ी तादात में आये  जनसमुदाय ने पुस्तको  का अवलोकन करने के पश्चात  कहा कि  विष्णु देव सरकार ने अल्प समय मे ही जनहित कारी फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। इससे आम लोगो के जीवन मे बदलाव आ रहा है। राज्य सरकार ने शपथ के दूसरे दिन ही प्रदेश के 18 लाख गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये है। अटल जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के मौके पर  प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन के 2 साल के अन्तर की राशि किसानों के खाते में अंतरित की है।Mahtari Vandan Sammelan LIVE

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close