शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले बच्चांे को निजी स्कूलों में प्रवेश देने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया बीते 22 मार्च 2021 से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2021 तक निर्धारित है। जिले के 14 निजी स्कूलों में आरक्षित (25 प्रतिशत ) कुल 118 सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है।  निशुल्क आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे बीपीएल कार्ड, पालक का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर इत्यादि के साथ अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, मोबाईल एप, जिला शिक्षा कार्यालय एवं सहायक नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर 22 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विद्यालयों में प्रवेश हेतु 31 मार्च 2021 की स्थिति में बच्चे की उम्र कक्षा नर्सरी हेतु 3 से 4 वर्ष के.जी.1 हेतु 4 से 5 वर्ष एवं पहली हेतु 5-6.5 वर्ष होना अनिवार्य है।  सम्पूर्ण कार्यवाही जैसे लॉटरी एवं भर्ती की जानकारी संबंधी सूचना आवेदन में दिये गये मोबाईल नम्बर पर मैसेज द्वारा पालकों को प्राप्त होगी। अतः पालकों से अनुरोध है कि वे सही मोबाईल नंबर आवेदन में देवें। राज्य कार्यालय द्वारा प्रथम चरण लाटरी से चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 29 मई से 15 जून 2021 तक संबंधित विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। इच्छुक पात्र अभिभावक ऑनलाईन आवेदलन हेतु वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटईडूपोर्टल्डॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/आरटीई पर आवेदन कर सकते हैं। उक्त संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर प्राचार्य या सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close