राजधानी बंद-राजेश मूणत मामला: थाने पहुंचे Ex CM डॉ रमन बोले-कल गवर्नर से मिलेंगे,परसो रायपुर बंद

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिस के जवानों द्वारा किए गए व्यवहार की आपबीती बताई। मूणत ने कहा कि पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाने से विधानसभा थाना लेकर आई. इस दौरान पुलिस गाड़ी विधानसभा थाने से आगे निकल गई. राजेश मूणत ने कहा कि गाड़ी से कूद जाऊंगा… फिर पुलिस वैन को घुमाकर विधानसभा थाने लाया गया. राजेश मूणत ने इस दौरान बीजेपी लीडरों और पुलिस अफसरों के सामने सवाल पूछा कि सिविल ड्रेस में चार जवान कौन थे, जिसने हमारे कार्यकर्ताओं और मेरे साथ मारपीट की। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु के बंगले पर उनसे मिलने पहुँचे मुंगेली के युवकों पर लामबंद होकर हमले की कोशिश और मौजुद पुलिस बल से गाली गलौज और अभद्र व्यवहार के मामले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने लाने के दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठकर थाने पहुँचने वाले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने थाने पहुँचते ही चार अज्ञात पर मारपीट का आरोप लगाया और कुछ देर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम भी थाने पहुँच गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत को गिरफ्तार कर उनके साथ विधानसभा थाने में मारपीट किये जाने पर भड़की भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि यह सत्ता के इशारे पर किया गया सुनियोजित हमला है। सरकार ने सत्ता का खतरनाक दुरुपयोग करते हुए यह बता दिया है कि वह डंडे के जोर पर विपक्ष का दमन कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को बिना वजह गिरफ्तार कराकर थाने में मारपीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खीझ का परिणाम है। मुख्यमंत्री बघेल ने लोकतंत्र की मर्यादा तार-तार कर दी। उन्होंने श्री मूणत से व्यक्तिगत खुन्नस निकालने पुलिस का दुरुपयोग किया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रवक्ता श्री मूणत के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार की गुंडागर्दी का छत्तीसगढ़ की जनता करारा जवाब देगी। भूपेश बघेल अच्छी तरह समझ लें कि जो थोड़ा समय बाकी रह गया है उसमें वे कितना भी दमन करा लें, संघर्ष की कोख से निकला भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनका मुकाबला करने फौलाद की तरह मजबूत है। वह टूटने वाला नहीं है।

डॉ रमन सिंह ने थाने में बैठते ही कहा -पूर्व मंत्री रहा है राजेश.. जब वो ही सुरक्षित नही है.. थाने में ही सुरक्षित नही है.. तो इससे बेहतर हम सबको यहीं से जेल भेज दो”।डॉ रमन ने कहा कि “डीजी फ़ोन उठा नहीं रहा है.. आपके स्तर पर समाधान नहीं मिल रहा है.. ठीक है सोमवार को रायपुर बंद और मंगलवार को प्रदेश बंद करते हैं..” इसके साथ ही उन्होने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय से कहा -“चलिए करिए तैयारी”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close