CG-शिक्षक,एसआई,रेंजर, SDO फारेस्ट भर्ती,PSC भर्ती में भ्रष्टाचार समेत इन मुद्दो को लेकर ओपी चौधरी की CM भूपेश को यह चिट्ठी

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है।श्री चौधरी ने अपने ख़त मे पीएससी भर्ती में भ्रष्टाचार को रोकने , एसआई भर्ती , बिजली विभाग के युवा संविदा कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण समेत कई मुद्दो का जिक्र किया है।ओपी ने जो ख़त सीएम बघेल को लिखा है ।उसे हम यहा जस का तस पेश कर रहे है।—-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम एक चिट्ठी …मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जय जोहार!आपने “राजीव युवा मितान” के नाम से एक नई योजना चालू की है। मैंने अखबारों में पढ़ा कि प्रत्येक वर्ष 13269 क्लब को एक-एक लाख रुपये प्रत्येक क्लब को बांटा जाएगा। सबको समझ में आ रहा है कि दरअसल, चंदा-चकारी करने वाले असामाजिक तत्वों को गलत तरीके से सरकारी पैसा बांटने का यह एक षड्यंत्र है,जिसका चुनावी उपयोग किया जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमारे छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद हुआ भाई-बहनों को आपकी इस षड्यंत्रपूर्ण योजना से कोई पैसा नहीं मिलने वाला है।अगर वाकई आप युवाओं के हित में सोच रहे हैं, तो-अपने घोषणापत्र के किए वादे अनुसार तत्काल 10 लाख युवाओं को 25 सौ रुपया मासिक दे दीजिये।- तत्काल पीएससी भर्ती में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए युवाओं द्वारा, किए जा रहे सुधार संबंधी मांगों को, पूरा कर दीजिए।
– व्यापम गुमशुदा हो गया है, व्यापम को गुमशुदगी से बाहर ला दीजिए।- एसआई भर्ती को तत्काल पूरा कर दीजिए।
-रेंजर और SDO फारेस्ट की भर्ती करा दीजिये।-सारे विद्यमितानों को अपने वादे अनुसार नियमित कर दीजिये।
– बिजली विभाग के युवा संविदा कर्मचारियों ने 1 दिन में 25 सौ युवाओं ने अपना मुंडन कराया था,उनका तत्काल नियमितीकरण कर दीजिए।
– सारे संविदा और अनियमित युवा कर्मचारियों का नियमितीकरण का वादा पूरा कर दीजिए।
– शिक्षक भर्ती युवाओं द्वारा सड़क पर इतने संघर्ष किए जाने के बाद भी सरगुजा और बस्तर संभाग में अभी भी रुकी हुई है उसे तत्काल पूरा करा दीजिए।
-कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर संविदा में काम किए युवाओं का नियमितीकरण कर दीजिए।
-कोरोना काल में कई लोगों की आर्थिक हालत बिगड़ गई है। सभी स्कूली बच्चों और कॉलेज के युवाओं के फीस को कम से कम 1 साल के लिए सरकार से जमा करवा दीजिए।

इन कदमों से युवाओं का सही मायने में भलाई हो सकेगा।आज आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आपको जनत जनार्दन ने यह अवसर दिया है, ऐसा अवसर हमेशा नहीं रहता।जय वीरू के झगड़े में क्या पता,ऊंट कब किस करवट बैठ जाये?? फिलहाल के लिए राम राम।एक अदना सा व्यक्तिओपी चौधरी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close