कुर्मी समाज से भयंकर साजिश..सामाजिक नेता कौशिक ने कहा…सबको पता है..साजिश के पीछे किसका चल रहा दिमाग

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—कांग्रेस के वरिष्ठ और कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता रमेश कौशिक ने सोजी समझी साजिश के तहत कुर्मी समाज के खिलाफ षड़यंत्र का आरोप लगाया है। रमेश कौशिक ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर प्रदेश मे कुर्मी समाज की संख्या सर्वाधिक है। लेकिन पत्र पत्रिकाओं में भ्रामक खबर छापा जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि समाज को सुनियोजित तरीके से पीछे धकेलने का का काम किया जा रहा है। मामले में आज कलेक्टर के सामने हमने शिकायतों को पेश किया है। जल्द ही मुख्यमंत्री से सवाल करेंगे। मुद्दे को कुर्मी समाज के  सम्मेलन में भी रखेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुर्मी समाज के लोग सोमवार को संगठित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कुर्मी समाज के नेताओं ने समाज के प्रति तथाकथित लोगों के खिलाफ षड़यंत्र का आरोप लगाया है। रमेश कौशिक ने बताया कि हमें अच्छी तरह से मालूम है कि प्रदेश में कुर्मी समाज की जनसंख्या सर्वाधि है। ओबीसी जनगणना के आधार पर नम्बर एक पर हैं। लेकिन कुछ पत्र पत्रिकाओं में झूठी खबर लिखवायी जा रही है कि कुर्मी समाज ओबीसी संख्या के अनुसार पांचवे स्थान पर है।

कौशिक ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत खबर प्रकाशित करवाया गया है। हमे कोई बताए कि आखिर जाति जनगणना का सर्वे कब हुआ। क्वांटीफायबल डाटा तैयार करते समय आयोग के लोगों ने किससे सम्पर्क किया। रिपोर्ट कब तैयार किया गया। और प्रकाशित कब हुआ। हम मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जानकारी लेने का प्रयास करेंगे।

रमेश कौशिक  ने बताया कि प्रदेश मे कुर्मी समाज 27 फिरकों में है। आबादी लगभग 20 लाख से अधिक है। क्वाटीफायबल डाटा आयोग से जानकारी मांगेगे कि आखिर डाटा तैयार करते समय आधार क्या निर्धारित किया गया है। कौशिक ने कहा कि दरअसल कुछ लोग जानबूुझकर कुर्मि समाज के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। जनसंख्या कम दिखाकर शासन से मिलने वाले लाभ को भी कम करना चाहते हैं।

उन्होने बताया कि हमें मालूम है कि इसके पीछे कौन है। और ऐसा क्यों कर रहा है। बहरहाल हम पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद ही खुलकर नाम भी बतायेंगे। और इसके पीछे के रहस्य को भी उजाकर करेंगे। कुर्मी समाज की संख्या कम बताकर राजनीतिक अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

close