Accident- बस पलटने से पांच स्कूली बच्चों की मौत

Shri Mi

Accident/हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को बस पलटने से हुए हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 15 घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा, दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना था।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने कहा, ”हो सकता है कि वह नशे में हो।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस जांच के अनुसार, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट छह साल पहले 2018 में समाप्त हो गया था।ईद-उल-फितर की छुट्टी के बावजूद स्कूल चल रहा था।कक्षा चार से कक्षा दस तक के बच्चे कनीना के जी.एल. पब्लिक स्कूल के थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बस पलट गई।

घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।निहाल अस्पताल, महेंद्रगढ़ के रवि कौशिक ने मीडिया को बताया, “बीस बच्चों को यहां लाया गया, इनमें से चार की मौत हो चुकी थी।”aस्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 12 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जबकि दो को गंभीर हालत में रोहतक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।डॉन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई जब ट्रक 50 लोगों को लेकर शाह नूरानी दरगाह की ओर जा रहा था।

ईधी फाउंडेशन के हब प्रभारी मनन बलूच के अनुसार बचाव अभियान गुरुवार सुबह समाप्त हुआ।इस हादसे में लोगों की मौत पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाए।

पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी, अपर्याप्त चालक प्रशिक्षण और पुराने परिवहन बुनियादी ढांचे के कारण पाकिस्तान में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में 2018 में सड़क दुर्घटनाओं में 27,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close