बिलासपुर—पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 13 लीटर शराब बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल राजपूत और हितेष भारती है। आरोपी चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी के रहने वाले हैं।
तोरवा पुलिस के अनुसार मुखबीर से जनकारी मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के मोटरसायकल से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन लेते हेमूनगर स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर आरोपियो को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राहुल राजपूत और हितेश भारती है। दोनो ने यह भी बताया कि वह चुचुहियापारा के रहने वाले हैं।
छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से करीब 13 लीटर देशी शराब बरामद कर मोटरसायकल को जब्त किया गया। दोनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ), 59(क) का अपराध दर्ज किया गया।
Join WhatsApp Group Join Now