शराब प्रेमी वाहन चालकों पर कार्रवाई…51 वाहन बरामद,,, 48 लोगों से 57000 रुपयों की वसूली

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर… यातायात और नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कूल 48 लोगों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने 51 वाहनों को जप्त भी किया है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई के बाद सभी जप्त वाहनों को न्यायालय के हवाले किया जाएगा।
▪️ देशराज पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब सेवन के बाद वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र जायसवाल और राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर शराब सेवन के बाद वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर संयुक्त पुलिस टीम ने कुल 15 पॉइंट पर चेकिंग अभियान चलाया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा 181 और एक्सो 33 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान दोषी पाए जाने वाले वाहन चालकों से लगभग ₹57000 का राजस्व भी वसूला गया। चेकिंग अभियान में शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र के करीब 200 से अधिक पुलिस कर्मचारियों ने शिरकत किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने गांधी चौक ,महाराणा प्रताप चौक
गुरुनानक चौक, हुंडई चौक,महामाया चौक,मंगला चौक, गुंबर पेट्रोल पंप तिराहा पर सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 51 लोगों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल  एक्ट की कार्यवाही समेत  कुल 133 लोगों पर यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई है।  कार्यवाही के दौरान ₹ 56800 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।
close