बिना अनुज्ञप्ति के होटल संचालन ,संचालक पर कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

बलरामपुर/ कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा आमजनों को मिलावटी खाद्य पदार्थों से दूर रखने हेतु होटलों एवं दुकानों में कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत रामानुजगंज के प्रतिष्ठान समृद्धि होटल के द्वारा बिना खाद्य सुरक्षा अनुज्ञप्ति के होटल संचालन तथा मिथ्याछाप व अमानक खाद्य सामग्रियों का विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर विभाग की टीम के द्वारा होटल में छापा मारा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छापामार कार्यवाही के दौरान यह पाया गया कि उक्त होटल बिना लायसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है तथा टीम के द्वारा खाद्य पदार्थ के रूप में पापड़ एवं अन्य सामाग्रियों का नमूना संकलित किया गया। जिसमें पापड़ मिथ्याछाप प्रकृति का पाया गया साथ ही होटल में बनने वाले सामाग्रियों का भी नमूना संकलित किया। साथ ही जांच में यह पता चला कि होटल का संचालन करने वाला रवि किशोर, झारखण्ड के पलामू जिले का निवासी है, जो यहां पर अवैध रूप से होटल का संचालन कर रहा है।

विभाग द्वारा रवि किशोर को नोटिस जारी कर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के खाद्य व्यापार संचालन करते पाये जाने पर प्रकरण बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close