22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली- देश में महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक समेत 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जबकि केरल में मामले लगातार कम हो रहे हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले 5090 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 99,205 पहुंच गई है। इस अवधि में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 1952 घटकर 41,162 रह गई है।इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 6013 और 4039 रही। इस वायरस से सबसे अधिक ठीक हाेने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है। CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,599 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,278 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,82,798 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,224 से बढ़ने से 1,88,747 हो गये हैं। इसी अवधि में 97 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,853 हो गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close