आदर्श को आचरण में ढालना होगा..फिर मिलकर रहेगी सफलता..CMD ने कहा ..बदले स्वरूप को देखना अच्छा लगा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-एसईसीएल में विविध कार्यक्रमों के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन का आयोजन एसईसीएल प्रशासनिक भवन में किया गया। कार्यक्रम को एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा ने आनलाइन संबोधित किया। उन्होने कहा देश की समृद्धि का मार्ग सतर्क नागरिक ही प्रशस्त कर सकते हैं। अपने सद्विचारों को आचरण में ढालने का हम सबका नैतिक दायित्व है।
 
                 अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति के साथ एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता समारोह  समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी।
 
        सीएमडी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ, बेबीनार, हितग्राही मिलन का आयोजन किया गया। इन सबके बीच खुशी की बात है कि सारे कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुझे देखकर खुशी हुई कि यह बदला हुआ एसईसीएल है जहाँ सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
               सीएमडी पण्डा ने कहा कि सूचना प्रद्योगिकी को जीवन में उतारने से न केवल कार्य में तेजी आयी। बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ी है। सतर्कता केवल एक सप्ताह की बात नहीं.. बल्कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमको सतर्कता आयोजन को केवल कार्यक्रम के रूप में नही..बल्कि आदर्श के रूप में लेना होगा। आदर्श को आचरण में ढालना होगा। इसके बाद ही सतर्कता सप्लाह को हम सफल मानेंगे।
 
                इस दौरान सीएमडी ने कार्यक्रम के बीच सीएमडी ने ई-स्मारिका ’स्पंदन’ का आनलाईन विमोचन किया। साथ ही सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को आनलाइन सर्टिफिकेट का वितरण भी किया। 
 
                       उपस्थित लोगों के अपने संबधन से ऊर्जा का संचार करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी  बी.पी. शर्मा ने कहा कि सच्चाई और अच्छाई भारतीय संस्कृति का मुख्य हिस्सा है। काम काज के दौरान हमें अपने मूल स्वभाव को हिस्सा बनाना होगा। नियमों के अनुसार कार्य करने से न केवल हम किसी भी प्रकार की गलती से बचेंगे बल्कि कार्य में समानता के साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेंगे। 
 
           इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त)  एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (खनन) एस.के. पाल, महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव विशेष रूप से मौजूद रहे।
 
           इसके अलावा मुख्यालय बिलासपुर के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी विडियो कान्फ्रेन्सिंग से कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का संचालन मोहनीश चिंगप्पा प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने किया। जे.पी. सिंह मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन/सतर्कता) ने अतिथियों के प्रति आभार जाहिर किया।
 
close