प्रयास विद्यालयों में केवल मेरिट के आधार पर मिल रहा प्रवेश फर्जी फोन कॉल से रहें सतर्क

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा/जिले में प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। प्रवेश के संबंध में ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर लेकर उनके अभिभावकों को फोन करके उनके बच्चों को प्रयास विद्यालयों में प्रवेश कराने के एवज में राशि की मांग की जा रही है तथा उनके बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराने का दावा किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा ने इस संबंध में सभी पालकों को सूचित किया है कि ऐसी किसी भी फोन पर दी जा रही गलत सूचना पर ध्यान न दें, ना ही इनके झांसे में आकर कोई भी रकम अथवा राशि न दंे।

ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर निकटस्थ थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रक्रिया अपनाई गई है।

किसी को कोई भी आशंका होने पर विभाग के दूरभाष क्रमांक 0771-2263708 पर संपर्क कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close