एआईसीसी ने पहनाया दीपक को मोहन का ताज…अध्यक्ष बनते ही कांग्रेसियों ने किया जोशिला स्वागत….बिलासपुर में भी फटाकेबाजी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायपुर—कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कयास और प्रयास को दरकिनार करते हुए पीसीसी का ताज मोहन मरकाम से लेकर सांसद दीपक बैज को पहनाया है। दीपक बैज कांग्रेस पार्टी के बस्तर सांसद हैं। मोहन मरकाम को चार साल बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। जानकारी देते चें कि इसी साल नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
बीती रात छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव आया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर केसी वेणुगोपाल ने एक आदेश जारी कर बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया है। चार साल की संगठन की जिम्मेदारियों मोहन मरकाम को  मुक्त कर दिया है।
माना जा रहा है कि मोहन मरकाम और सत्ता के बीच खटपट चल रही थी।  लंबे समय से मोहन मारकम को हटाए जाने की चर्चा हो रही थी। तीन महीने पहले चर्चा थी कि जल्द ही मोहन मरकाम की जगह बस्तर सांसद दीपक बैज या लखेश्वर साहू के बीच किसी को पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। अन्ततः मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी का ताज मोहन मरकाम से लेकर  दीपक बैज को पहनाया है। इससे पहले एआईसीसी के निर्देश पर प्रदरेश सरकार में टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
बताया जा रहा है नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मुख्यमंत्री के बहुत करीबियों में गिने जाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेताओं ने नई जिम्मेदारी मिलने पर दीपक बैज को बधाई दी है। 
बिलासपुर फटाकेबाजी
दीपक बैज को पीसीसी प्रमुख की जिम्मेदारी मिलने पर बिलासपुर में देर रात्रि कांग्रेसियों ने जमकर आतिशबाजी किया है।  यूवाओ में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस नेताओं ने सत्यम चौक में फटका फोड़कर दीपक बैज को अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर किया है। इस दौरान युवा नेताओं ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
close