शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ाए मालिक….44 वाहन न्यायालय के हवाले…पुलिस ने 48 हजार रूपयों का काटा चालान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—बीती रात यातायात पुलिस समेत थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। करीब चार दर्जन वाहन मालिकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। टीम ने करीब 190 मामलों में करीब 48 हजार से अधिक चालानी कार्रवाई कर शुल्क भुगतान भी करवाया।
 बीती रात यातायात और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। अलग अलग चौक चौराहों पर पाइंट बनाकर कार्रवाई के दौरान 190 मामलों को दर्ज किया। इसमें 44 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। शराब पीकर वाहन चालने वालों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ियों को जब्त किया गया है। सभी वाहनों को आज न्यायालय के हवाले किया जाएगा। 
 पुलिस के अनमुसार अभियान में विभाग के 120 से अधिक अधिकारी और पुलिस जवानों ने शिरकत किया। 146 प्रकरण मे कार्यवाही हुई। 190 प्रकरण में 47900 रुपए का चालान काटा गया। काले रंग की सनफ़िल्म लगाकर चलाने वाले वाहनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गयी है। 
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सभी ग्रामीण और शहर थाना के चेकिंग कार्रवाई हुई। शहर स्थित गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक, गुम्बर चौक,सरप्राइज चेकिंग हुई है।
close