जागरूक विधायक धर्मजीत सिंह का सम्मान किया हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर –  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज विधायक धर्मजीत सिंह का सम्मान महा धरना स्थल पर किया। गौरतलब है कि विधायक सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा जागरूक विधायक का सम्मान मिला है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति ने कहा कि महा धरने में १०० से अधिक बार शामिल होने और हर विधान सभा सत्र में हवाई सुविधा का मुद्दा उठाने के लिए वह विधायक का सम्मान कर रही है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा किये गए सम्मान के दौरान सर्वप्रथन माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया और उसके बाद शाल श्रीफल देकर धर्मजीत सिंह जी का सम्मान किया गया. सभा में बोलते हुए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के जिला सचिव रवि बनर्जी ने कहा की पूरे प्रदेश में धर्मजीत जैसा विधायक दूसरा नहीं है और इन्होने हर महत्वपूर्ण मामले को उठाया है।

तारबाहर व्यापारी संघ के किशोरी लाल गुप्ता ने कहा कि १९९८ में विधायक बनने के बाद से ही वे लगातार सक्रिय रहे है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि जनहित के अलावा कर्मचारी हित में भी वे आवाज उठाते रहे है। अपने उद्बोधन में विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर मेरे गृह जिला रहा है और जब भी इसके हित और सम्मान की बात आती है तो मैं पार्टी या राजनीति से ऊपर उठ कर काम करता हु.

श्री सिंह ने लगातार संघर्ष के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का भी साधुवाद किया और कहा कि सतत संघर्ष की ऐसी दूसरी मिसाल नहीं मिलेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के क्रम से तिरुपति नाथ “बद्री “यादव, विजय वर्मा, डॉ. प्रदीप रही, राघवेंद्र सिंह बोगो, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, केशव गोरख, समीर अहमद, मनोज तिवारी, स्वप्निल शुक्ल, आसिफ खान, कमल सिंह ठाकुर, संतोष पीपलवा, मोहसिन अली, रशीद बख्श, नरेश यादव, अकील अली, संतोष पीपलवा, शाहबाज़ अली, धर्मेंद्र पांडे, चन्द्रहास केशरवानी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close