Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

किसने की भविष्यवाणी…चुनावी जाल में नहीं फंसगी जनता…भाजपा को मिलेंगे 25 सीट

jogi..रायपुर— जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संस्थापक अजीत जोगी ने कहा है कि राज्य सरकार की दमनकारी नीति और कुप्रशासन से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है। रमन सरकार तीन पंचवर्षीय  कार्यकाल में विरोध के सुर चुनाव के ढाई साल पहले ही सड़क से लेकर सदन तक सुनाई देने लगी है।  भ्रष्टाचार के रोज नए कारनामों से समाचार पत्र पटा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की जनक संस्था और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने भी प्रदेश सरकार को आइना दिखा दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

                      अजीत जोगी ने कहा कि हार के भय से आनन फानन में भाजपा दफ्तर में बैठक बुलाकर 2 साल के धान खरीदी का बोनस किसानों को देने का ऐलान किया गया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनाव जीतने के  साम दाम दंड भेद नीति के फार्मूले किसानों के हित में नही बल्कि भाजपा हित में समर्थन मूल्य और बोनस का एलान किया गया है। लेकिन जनता भाजपा बहकावे में अब नहीं आने वाली है।

                  जोगी ने कहा कि सरकार का जाना तय है। भाजपा सरकार सचमुच किसान हितैषी होती तो शपथ के दूसरे दिन ही बोनस बीमा और चुनावी वादों को पूरा करती। छत्तीसगढ़ जनता को समर्थन मूल्य और बोनस एलान के बाद पुरानी कहानी शिकारी आएगा जाल बिछाएगा दाना डालेगा याद है। लेकिन जनता जाल में फंसने वाली नहीं है।

               जोगी ने बताया है कि अन्नदाताओं को भाजपा ने खून के आंसू रुलाया है। जिस बहरी सरकार के चौखट पर किसानों के कंठ सूख गए. आर्थिक समस्याओं से तंग आकर आत्महत्या की। आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों ने भाजपा सरकार से बदला लेने को ठान लिया है। भाजपा महज 25 सीटों में सिमट कर रह जाएगी ।

close
Share to...