कोविड डयूटी में लगे सभी शिक्षको को पहले लगे वेक्सीन,45 वर्ष से कम उम्र के शिक्षकों का हो टीकाकरण

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 45 वर्ष से कम उम्र के शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान,उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने मांग करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु शिक्षकों की ड्यूटी अस्पताल, शमशान घाट , वैक्सीनेशन , सेम्पल लेने में , रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड , चेक पोस्ट , कांट्रेक्ट ट्रेसिंग , कोविड सेंटर , कोरेंटाईन सेंटर , टेस्टिंग आदि में लगाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षक व कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है , विषम परिस्थिति में जब जब आवश्यकता पड़ती है शिक्षकीय दायित्व के अलावा अन्य विभाग के कार्यो को सहर्ष ही स्वीकार करके पूरे मनोयोग व कर्तव्या कर्तव्य भाव से कुशल निर्वहन करते आ रहे है अतः स्वास्थ्य विभाग की तरह 45 वर्ष से कम उम्र के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया जावे।

एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मांग किया है कि कोविड डयूटी में लगे 45 वर्ष से कम आयु के शिक्षको को वैक्सीन लगाने के बाद ही कोरोना डयूटी में दायित्व दिया जावे, ज्ञात हो 372 से भी अधिक शिक्षको की कोरोना संक्रमित होकर मृत्यु हो गई है,,दुर्भाग्य है कि शासन स्तर पर अब तक कोई पहल नही किया गया है।

आश्चर्यजनक विषय है कि कोरोना की ट्रेसिंग के लिए जिन शिक्षको की ड्यूटी लगती है, उनके लिए वैक्सीन या टीकाकरण का कोई प्रामाणिक नियम नही है, अतः आवश्यक रूप से आयु बन्धन समाप्त कर टीकाकरण के बाद ही शिक्षको को कोरोना डयूटी में आबद्ध किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close