संत चिन्मयानन्द से अमर ने मांगा आशीर्वाद…परिवार के साथ निवास पर किया स्वागत…बताया..यहां होगा शताब्दी का सबसे बड़ा समारोह

Editor
3 Min Read

बिलासपुर—नगर विधायक अमर अग्रवाल अपने निवास पर विख्यात कथा वाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का दर्शन किया। विधायक ने परिवार और समर्थकों के साथ संत से चरण स्पर्ष कर शहरवासियों के लिए आशीर्वाद भी मांगा। नए साल में मास में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को शताब्दियों का सबसे बड़ा पर्व भी बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भगवान श्री राम और  हनुमान के विरला भक्तों में शुमार कथा वाचक संत चिन्मयानंद बापू राजेंद्र नगर स्थित पूर्व मंत्री,नगर  विधायक अमर अग्रवाल के निवास पहुंचे। नगर विधायक ने परिवार के साथ चिन्मयानन्द बाबू का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। प्रदेश वासियों समेत बिलासुपर के लिए नवमंगल की कामना की।

विधायक अमर अग्रवाल, धर्मपत्नी शशि अमर अग्रवाल, पुत्री स्वाति गोयल और परिवार के बीच समर्थकों ने भी चिन्मयानन्द का चरण स्पर्ष किया। जानकारी देते चलें कि चिन्मयानन्द बापू पिछले 20 सालों से स्वाध्याय, ध्यान, प्रवचन, कथा वाचन, धार्मिक शिक्षण और मानव कल्याण के क्षेत्र में राष्ट्र के नाम अलख जगा रहे हैं। हिंदू धर्म के विचारों को ना केवल जन जन तक पहुंचा रहे हैं। बल्कि ज्ञान गंगा भी प्रवाहित कर रहे हैं।

 अमर अग्रवाल ने बताया चिन्मयानंद बापू ने मिर्ज़ापुर स्थित गंगा नदी तट ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया। 9 साल के बच्चे के रूप में भागवत कथा और भागवत गीता का पठन पाठन कर आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम कुमार महाराज से दीक्षा लिया।  ज्ञानमार्गी होकर  वैराग्य विकसित किया। चिन्मयानन्द बापू का देश के कोने कोने में कथा वाचन हमेशा चलता रहता है। बाबू ने भारत के कोने कोने में राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा पर समर्पित प्रवचन दिया है।

श्री राम जी और  हनुमान के प्रति गहन आस्था रखने वाले बापू श्री राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा के सुखद पाठ से पूरा देश राम और हनुमय हो गया है। मां बिलासा की पावन धारा में निज निवास पर बापू का दर्शन लाभ सौभाग्य की बात है।

शताब्दियों तक उल्लास पैदा करने वाला

इस दौरान चिन्मयानन्द ने कहा कि 2023 देश के लिए चुनौतियों के साथ सफलताओं भरा रहा।  नए साल में नई उमंग और उत्साह के साथ देश का तेजी से विकास होगा। सबकी भागीदारी और सामूहिक प्रयास से देश तेजी से विकास की तरफ अग्रसर होगा। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें देश दुनिया के लोग शिरकत करेंगे। प्रभु श्री रामलला प्रतिष्ठा समारोह वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए शताब्दियों तक उल्लास प्रदान करने वाला होगा।

close