आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका संघ के स्थापना दिवस पर 22 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में होगा वृक्षारोपण, बैठक में लिए गए कई निर्णय

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर । रविवार को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 जिला शाखा बिलासपुर की त्रिवार्षिक निर्वाचन पश्चात प्रथम बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में संथापक प्रांतीय संयोजक देवेन्द्र पटेल, प्रांतीय संरक्षक पी. आर. कौशिक एवं संभागीय संयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय व जिला संयोजकआर पी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनिता सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीमती भारती मिश्रा, परियोजना शाखा बिलासपुर अध्यक्ष मंजू मेश्राम, तखतपुर अध्यक्ष सुचिता शर्मा सीपत अध्यक्ष मोहर मरावी, कोटा अध्यक्ष शोभा तिवारी, शाकिरा खान, अंजनी वैष्णव, नीता हुमने, सीमा चैहान, अनिता मानिकपुरी, चंदा ठाकुर, शशि रावत, मनीषा चैधरी, विमला मिश्रा, नीतू सोमावार, ललिता यादव, नीलमदेवी कुशवाहा, सुनिता साहू उपस्थित रहें।

Join Our WhatsApp Group Join Now


उक्त बैठक में कई विषयों पर विचार – विमर्श कर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया । जिसके तहत पोषण ट्रेकर एप पर उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण में विस्तृृत चर्चा की गई ।संगठन विस्तार हेतु विचार विमर्श कर मस्तूरी, बिल्हा परियोजना में संगठन को पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया गया ।कार्यभार ग्रहण हेतु पूर्व पदाधिकारी व पूर्व अध्यक्ष द्वारा आज दिनांक तक कार्यभार नही दिये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु चर्चा की गई । जिला शाखा एवं परियोजना शाखा की बैठक व बैंक खाता खोलने के संबंध में चर्चा की गई ।वर्ष 2021 की सदस्यता राशि, सहयोग राशि एवं संघर्ष राशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका बहनों से वर्ष में एक बार 100/- रुपए जमा करने का विचार विमर्श किया गया। साथ ही माह जुलाई में जमा करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में जिला संयोजक मनोनित करने हेतु पूर्व जिला संयोजक आर.पी. शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया। 22 सितम्बर को स्थापना दिवस के रुप में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा वृृक्षारोपण के संबंध में विचार विमर्श किया गया ।सेवा निवृृत्त होने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को विदाई सम्मान करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया । साथ ही महिला शक्ति भवन हेतु भूमि आबंटन प्रक्रिया पर विचार विमर्श।

इस एजेंडे पर विचार विमर्श के बाद कई निर्णय लिए गए ।श्रीमती सीमा चैहान जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ का कार्य बहुत सराहनीय है । जिन्होने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। सूचिता शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि पोषण ट्रेकर एप में डाटा के लिए 300रु लगभग डाटा खर्चा के कारण रुपये की समस्या हैं । जिससे आर्थिक व्यय अधिक से अधिक हो जायेगा। यदि किन्ही कारणों से न्यायालय जाना हुआ तो संगठन को भी अधिक से अधिक आर्थिक व्यय होगा । जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को तैयार रहना होगा। बिलासपुर जिले में कुल कार्यकर्ता 2667 व सहायिका 2667 सदस्य हैं।

सुचिता शर्मा ने जानकारी दी कि पंजीयन क्रमांक 409 का बैंक खाता खोलने अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा 10 सदस्य मिलकर राशि रु. 2000 में बैंक खाता खोलना हैं। खाता खुलने से आय व्यय का विवरण दिया जा सके। प्रत्येक कार्यकर्ता सहयोग राशि रु 25/-, सदस्यता राशि 25/- एवं पोषण ट्रेकर एप के याचिका हेतु 50/- कुल 100 रुपये लेने का निर्णय लिया गया हैं, साथ ही सहायिकाओं के लिए सहयोग राशि रु 25/-, सदस्यता राशि 25/- कुल 50 रुपये लेने का निर्णय लिया गया हैं। 22 सितम्बर को संघ स्थापना दिवस पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वृृक्षारोपण एवं दूसरे दिवस परियोजना कार्यालय में सामूहिक वृृक्षारोपण कर सम्मेलन का निर्णय लिया गया।कार्यकर्ता/सहायिका के सेवा निवृृत्त होने पर संघ द्वारा सम्मान समाहरोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।जिला बैठक में 3 बार यदि कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते है तो उनके विरुद्ध पद मुक्त करने का कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनिता सिंह द्वारा आय व्यय का अपूर्ण विवरण दिया गया। उपस्थित बैठक में अमान्य किया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष माया विश्वकर्मा से पुराना आय व्यय का जानकारी भारती मिश्रा जिलाध्यक्ष को लेने अधिकृत किया गया।महिला शक्ति भवन हेतु भूमि आबंटन के लिए कार्यवाही प्रगति के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि देवेन्द्र पटेल के संबोधन के पश्चात भारती मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शकिरा खान द्वारा किया गया।

close