जशपुर संकल्प शिक्षण संस्थान के टॉपर लिस्ट में जुड़ गया एक और नाम…. इस साल संकल्प के 5 छात्र टॉप टेन में

Chief Editor
3 Min Read

जशपुर नगर । जिला प्रशासन द्वारा खनिज संस्थान  न्यास निधि से संचालित प्रतिष्ठित संस्थान संकल्प शिक्षण संस्थान की सफलता में एक और नाम शामिल हो गया है । यह संस्थान कलेक्टर महादेव कावरे एवं सी ई ओ जिला पंचायत के एस मन्डावी के मार्गदर्शन मे  संचालित किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा की स्थाई मेरिट सूची जारी कर दी गई है ।उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन पश्चात ही स्थाई सूची जारी की जाती है ।संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र त्रिभूषण डनसेना 95% अंकों के साथ इस सूची में दसवां स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं। एक किसान के पुत्र त्रिभूषण डनसेना शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं ।संकल्प में ही अध्ययन करते हुए उन्होंने कक्षा दसवीं में भी 96.5% अंक हासिल कर दसवीं की मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया था ।कक्षा 12वीं में भी उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित किया और संस्थान के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो गए ।दुर्भाग्यवश उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संतोषप्रद नहीं होने के कारण संस्थान के द्वारा उनके उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करवाई गई। पुनर्मूल्यांकन पश्चात केमिस्ट्री में 2 अंकों की वृद्धि हुई और उनका कुल अंक 475 हो गया ।2 अंकों की वृद्धि के साथ 95% अंक हासिल कर उन्होंने कक्षा बारहवीं की स्थाई मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर संकल्प शिक्षण संस्थान सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया किया है ।इस प्रकार वर्ष 2020 में संकल्प शिक्षण संस्थान से बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों की संख्या 5 हो गई है । कक्षा दसवीं  से चार एवं कक्षा 12वीं से एक।

त्रिभूषण भविष्य में एक सफल आई ए एस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं ।वर्तमान में वे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से बी टेक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।उनकी इस सफलता पर संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि संकल्प शिक्षण संस्थान को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ अश्वनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, दिलीप सिंह, मनीषा भगत, ममता सिन्हा, गजेन्द्र साहू, राजेन्द्र प्रेमी, अभिषेक सिंह, मुकेश वर्मा, विशाल पाण्डेय और  शिव सुन्दर यादव ., शांति कुजुर ,  मान सिंह  खांडे , नरेश मिश्रा  तथा यशस्वी जशपुर के सँजीव शर्मा, सरीन राज , अवनीश पाण्डेय , संजय दास . एस.पी. यादव ने त्रिभूषण को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  जिला शिक्षा अधिकरी  एन कुजर ने त्रिभुषन डनसेना को फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

close