चौराहे से मूर्ति हटाने के दौरान मगरपारा चौक में भारी तनाव,हिरासत में विरोध करने वाले,निगम अधिकारी ने बताया-25 चौक चौराहों को करेंगे अपडेट

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। मगरपारा चौक स्थित सर्कल को हटाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने हनुमान की मूर्ति को आज विस्थापित कर दिया है। मूर्ति हटाये जाने के दौरान निगम को भारी वीरOध का सामना करना पड़ा है। विरोध करने वालो को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी से दूसरे थाना भेज दिया। निगम अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि मूर्ति को पंप हाउस के मंदिर में स्थापित किया जाएगा।  निगम प्रशासन आज मगरपारा चौक स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति को भारी विरोध के बीच स्थापित कर दिया है। मूर्ति हटाए जाने के दौरान निगम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यद्यपि इस दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली । पुलिस ने  मूर्ति हटाए जाने के विरोध करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई  की।  करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर  गाड़ी से  दूसरे खाने भेजा गया। मूर्ति हटाए जाने को लेकर  क्षेत्र में जबरदस्त तनाव देखने को मिला ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  क्षेत्र में  तनाव उत्पन्न होने की स्थिति को देखते हुए  पुलिस जवानों को तैनात किया गया है । बहरहाल  मूर्ति हटाए जाते समय किसी प्रकार का कोई अप्रिय वारदात की स्थिति नहीं बनी। मूर्ति को शांतिपूर्वक विस्थापित कर लिया गया।लेकिन इस दौरान एक धर्म संगठन के लोगों ने बताया कि विकास के नाम पर हर बार एक  धर्म विस्हहेेश की  आस्था पर ही चोट किया जाता है । इसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान धर्म विशेष के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

     मामले में निगम प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि  स्मार्ट सिटी  योजना के तहत  जिले के चौक चौराहों को  सुगम बनाए जाने के लेकर  कार्यवाही की जा रही है । मामले की जानकारी पहले से ही क्षेत्र ककी जनता को है। निगम अधिकारी सुधीर सुधीर गुप्ता ने बताया की आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चौक चौराहों को अपडेट किया जाएगा । शहर के ऐसे करीब 25 चौक चौराहों की पहचान की गई है । यहां अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे । साथ ही छोटे चौक को बड़ा किया जाएगा। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close