जिले के कृषि उपज मंडीयो में हुई भारसाधक समितियों की नियुक्ति

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भारसाधक अधिकारियों के स्थान पर भारसाधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक कृषि विपणन रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भारसाधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति कुसमी की भारसाधक समिति में बालेश्वर राम को अध्यक्ष, श्रीमती अनिता मिंज को उपाध्यक्ष एवं समारूराम, लरंगसाय, रामलाल यादव,अलख निरंजन, मो. इरफान आलम(व्यापारी प्रतिनिधि) को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति रामानुजगंज की भारसाधक समिति में जमुना सागर सिंह को अध्यक्ष,विंधेश्वरी गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं कन्हाई सिंह, मो. खलील अंसारी,रामसुन्दर सिंह, संतु मिश्रा,उदय गुप्ता(व्यापारी प्रतिनिधि) को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मण्डी कार्य भारसाधक समिति द्वारा संचालन किये जायेंगे, इससे पहले भारसाधक अधिकारियों द्वारा कार्यों का संचालन किया जा रहा था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close