9 एई को ईई के पद पर पदोन्नति की स्वीकृति,नए क्षेत्रों में होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन

Shri Mi
2 Min Read
बिलासपुर-गुरूवार की शाम विकास भवन में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें नगर निगम में कार्यरत 9 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत करने की पदोन्नति समिति की अनुसंशा को एमआईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन लोगों को सहायक अभियंता के पद से कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत किया जा रहा है उनमें कार्यपालन अभियंता(सिविल) में प्रवीण शुक्ला,गोपाल ठाकुर,अनुपम तिवारी, किरण सोनी,सुरेश शर्मा,श्रीकुमार लहरे,सुरेश बरूआ, संदीप श्रीवास्तव और कार्यपालन अभियंता(इलेक्ट्रिकल) अजय श्रीवासन शामिल है। इसके अलावा नगर निगम सीमा में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

          विकास भवन के दृष्टी सभा कक्ष में शाम 4 बजे शुरू हुई एमआईसी की बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में 62 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई,जिनमें पांच जाति प्रमाणपत्र से जुड़े प्रस्ताव थे उन्हें सामान्य सभा में रखने का निर्णय लिया गया। जिन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई उनमें प्रमुख तौर पर 15 वें वित्त आयोग के अनटाइड मद के 22 करोड़ 25 लाख के 62 विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

इमलीपारा से पुराना बस स्टैंड विस्तार के लिए व्यापारियों के व्यवस्थापन के लिए दुकान निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी की बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क-नाली निर्माण के कार्य और स्थल परिवर्तन को भी मंजूरी प्रदान की गई।

आज प्रमुख रूप से महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख़ नजीरूद्दीन, कमिश्नर कुणालदुदावत,एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,श्री परदेशी राज,श्री अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, बजरंग बंजारे,श्रीमति सुनीता गोयल,श्रीभरत कश्यप समेत निगम के अधिकारी शामिल रहें
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close