अरपा महोत्सव 2023: मैराथन धावकों ने नदियों के संरक्षण और विकास पथ पर दौड़ रहा GPM का दिया संदेश

Shri Mi
4 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही-आगमी 10 फरवरी को जिला गठन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आज 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का थीम नदियों का संरक्षण था। मैराथन के लिए पंजीकृत 177 धावकों के अलावा बड़ी संख्या में सभी वर्ग के धावकों ने दौड़ लगाकर नदियों के संरक्षण और विकास पथ पर दौड़ रहा जीपीएम जिले का संदेश दिया। मल्टीपरपज शाला मैदान पेंड्रा से दुर्गा चौक होते हुए दुर्गा सरोवर तक फिर दुर्गा सरोवर से वापस मल्टीपर्पज तक आयोजित मैराथन का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी एवम जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समापन समारोह में श्रीमती अर्चना पोर्ते ने अरपा महोत्सव के उपलक्ष में मैराथन सहित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मैराथन का संदेश नदियों का संरक्षण है। नदिया हमारी मां की तरह पोषण करती आई हैं। हमारा रहन-सहन, जीवन नदियों से ही पनपता है। आने वाले पीढ़ी के लिए नदियों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकांश नदियों का उद्गम जीपीएम जिले से हुआ है, हमे नदियों के संरक्षण के साथ ही जिले के विकास के लिए मिलजुल कर काम करना होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बना कर अरपा महोत्सव की सौगात दी है। 10 फरवरी को हम जिले की तीसरी वर्षगांठ मनाएंगे। उन्होंने कम समय में गरिमामय आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देने के साथ ही अरपा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए नगर पंचायत द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मैराथन में बालिका वर्ग में लक्ष्मी मरावी प्रथम, मनीषा मरावी द्वितीय एवं दुर्गा कोर्चे को तृतीय स्थान और बालक वर्ग में मनीष कुमार को प्रथम, राय सिंह को द्वितीय एवं अरुण यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पहला पुरस्कार 5000 रुपए नगद एवं गोल्ड मेडल, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए नगद एवं सिल्वर मेडल और तृतीय पुरस्कार 1000 रूपए नगद एवं कांस्य मेडल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दोनों वर्ग में टॉप 10 प्रतिभागियों को भी 200 रूपए नगद एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंद तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक श्री पवन सुल्तानिया, श्री इकबाल सिंह, श्री मदन सोनी, श्री राकेश चतुर्वेदी, सभी व्यायाम शिक्षक, धावक एवं नागरिक उपस्थित थे|

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close