बिलासपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव सोमवार को चुनाव की व्यस्तताओं से मुक्त होकर बिलासपुर हाई कोर्ट पहुंचे। उन्होंने अपने पुराने साथियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अत्यंत सहजता पूर्वक मुलाकात की।
अरुण साव को हाई कोर्ट में देखकर उनके वकील साथियों में प्रसन्नता और अपनेपन का भाव नजर आया। हाईकोर्ट आने की सूचना पाकर उनके वकील साथी गण मुख्य द्वार पर ही स्वागत करने पहुंच गए। मुख्य द्वार से पैदल ही कोर्ट परिसर में घूमते हुए अरुण साव सभी साथियों से सरलता के साथ मिलते हुए नजर आए। इस मौके पर श्री साव ने अपने वरिष्ठ जनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथियों से गले भी मिले। इन सब के बीच श्री साव अपने उपमहाधिवक्ता कार्यकाल के समय के कर्मचारियों से भी आत्मीयता के साथ मुलाकात की।।