विधानसभा आम चुनाव—2023 विधानसभावार उडन दस्ता दलों का गठन

Shri Mi
1 Min Read
सीकर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षण, निर्वाचन अपराध, मतदाताओं को डराने धमकाने, असामाजिक तत्वों के क्रियाशील होने, अवैद्यानिक शराब एवं हथियारों का प्रदर्शन, प्रयोग करने तथा आदर्श आचार संहिता,अभाव अभियोग से संबंधित शिकायतों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुये विधानसभावार उडन दस्ता दलों का गठन किया गया है।
उडन दस्ता दल चुनाव की घोषणा की तिथि से अपने—अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में सम्बद्ध दल के प्रत्येक सदस्य उन्हें सौंपे गए उत्तरदायित्वों को भारत निर्वाचन आयोग के तत्ससंबंध में प्रसारित निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य संपादित करेंगे
विधिवत रिकॉर्ड का संधारण व प्रेषण व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा विधानसभा क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय की मोनिटरिंग आदर्श आचार संहिता की पालना, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखते हुये हर घटनाक्रम से तत्काल पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, पुलिस विभाग को तुरन्त अवगत करवायेंगे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close