ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 39 IAS का किया ट्रांसफर; 2 संभागीय आयुक्त भी बदले

Shri Mi
5 Min Read

जयपुर। चुनावी साल में राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने गुरुवार 13 जुलाई की देर रात को 39 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जोधपुर और बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं. भानू प्रकाश एटूरू को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है, जबकि भंवरलाल मेहरा को बीकानेर का संभागीय आयुक्त बनाया है.

साथ ही 6 जिलों में नए जिला कलेक्टर लगाए गए हैं. ट्रांसफर के आदेश राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात जारी किए हैं.

बता दें आयुर्वेद सचिव भानुप्रकाश एटूरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त बना दिया गया है. बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को आयु्र्वेद का जिम्मा मिला है. वहीं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के लीव पर जाने के बाद उनकी जगह आशीष गुप्ता को लगाया है.

इसके अलावा पावरफुल आईएएस गौरव गोयल को सीएम सेक्रेटरी के साथ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सचिव लगाया है. ऐसे में गोयल के पास अब सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का भी जिम्मा रहेगा

राजस्थान में गहलोत सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए है. आशीष शर्मा- जिला कलेक्टर जैसमरे, अरविंद पोषवाल- जिला कलेक्टर उदयपुर, अंशदीप जिला कलेक्टर- श्रीगंगानगर, पीयूष सामरिया- जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ और अमित यादव को जिला कलेक्टर नागौर लगाया गया है. सौरभ स्वामी का सीकर का कलेक्टर बनाया है.

दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले विधायकों की मांग पूरा करना चाहते है. कांग्रेस विधायक लगातार बदलाव की मांग कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि साढ़े चार साल में मंत्री-विधायकों का नौकरशाहों के साथ कई बार टकराव हो चुका है.

सरकार में नौकरशाहों के तबादलों को लेकर चल रही कवायद के पीछे एक वजह विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री-विधायकों की नाराजगी दूर करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

सभी 39 आईएएस अफसरों के तबादले कि लिस्ट यहां देखें-

नवीन महाजन – महानिदेशक, हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक सेवा प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, प्रशिक्षण
भानु प्रकाश एटूरू – संभागीय आयुक्त, जोधपुर
डॉ. नीरज के. पवन – शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा परिषद विभाग
भंवरलाल मेहरा – संभागीय आयुक्त, बीकानेर
कैलाश चंद्र मीणा – शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजनाय
गौरव गोयल – सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान एवं शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
आनंदी – शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
महेश चंद्र शर्मा – शासन सचिव, देवस्थान विभाग
राजन विशाल – विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट सर्विस डिलीवरी वार रूम
अर्चना सिंह – विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग
डॉ. इंद्रजीत सिंह – आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड।
नेहा गिरी – विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
विश्व मोहन शर्मा – प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण(रूडा) जयपुर।
ताराचंद मीणा – आयुक्त, टी. ए. डी. उदयपुर।
आशीष गुप्ता – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर।
अंशदीप – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गंगानगर।
अरविंद कुमार पोसवाल – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर।
श्रुति भारद्वाज – निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग।
पीयूष समरिया – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़।
प्रियंका गोस्वामी – अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन।
जगजीत सिंह मोंगा – संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग।
रामनिवास मेहता – सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर।
डॉ. अरुण गर्ग – कार्यकारी निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) जयपुर।
राजेंद्र कुमार वर्मा – संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग।
अल्पा चौधरी – अतिरिक्त आयुक्त, ई. जी. एस. जयपुर द्वितीय।
हर्ष सावन सूखा – संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग।
आशुतोष गुप्ता – मुख्य परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर।
बाबूलाल गोयल – अतिरिक्त महानिदेशक एवं पदेन सचिव प्रशिक्षण जयपुर।
बाल मुकुंद असावा – संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग।
नारायण सिंह – सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग।
किशोर कुमार – संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा विभाग।
बचनेश कुमार अग्रवाल – अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग।
वासुदेव मालावत – अतिरिक्त आयुक्त, (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय) उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर।
सौरभ स्वामी – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर।
अमित यादव – जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर।
श्रीनिधि बी. टी. – आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण।
टी. शुभमंगला – राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा, जयपुर।
अभिषेक खन्ना – सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा।
मयंक मनीष – आयुक्त, नगर निगम उदयपुर।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close