Bilaspur हवाई सुविधा की मांग,धरना आंदोलन का असर,एयरपोर्ट के काम मे आ रही गति

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।अखण्ड धरना के 85वें दिन आज बंगाली समाज व रेल यात्री सुविधा के प्रतिनिधि धरने पर बैठे। समिति के प्रतिनिधियों को पीडब्ल्यूडी विभाग जाने पर विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रथम चरण में लगभग एक करोड बयासी लाख रूपये के ऐसे कार्य जिन्हें पूर्ण करने पर बिलासपुर एयरपोर्ट का लायसेन्स 2सी से बढकर 3सी हो जायेगा, उनके टेण्डर जारी कर दिये गये है। इसमें एक करोड चौसठ लाख रूपये सिविल कार्य हेतु और अठ्ठारह लाख रूपये विद्युत कार्य हेतु दिये गये है। शेष 25 करोड की राशि से किये जाने वाले कार्य के टेण्डर इसके बाद समय-समय पर जारी किये जायेगे। गौरतलब है कि रू 27 करोड की प्रशासकीय स्वीकृति गत् 6 जनवरी को और उसमें से रू 5 करोड राशि की प्राप्ति 8 जनवरी को ही हो चुकी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज की सभा में बोलते हुये रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति के किशोरी लाल गुप्ता और रंजीत खनूजा ने कहा कि रेल में यात्रा करने वाले बहुत से लोग अब हवाई जहाज से भी यात्रा कर रहे है। बिलासपुर केन्द्र सरकार के सभी प्रमुख कार्यालयों के कारण राजधानी के समकक्ष स्थान रखता है परन्तु फिर भी यह अब तक हवाई सुविधा से वंचित है। बंगाली समाज की ओर से बोलते हुये देवाशीष घोश-लाल्टू ने कहा कि बडी संख्या में बंगाली समाज के लोग कोलकाता की यात्रा करते है और उनमें बडी संख्या में ऐसे लोग है जो हवाई जहाज से जाना पसंद करेगे क्योंकि इससे एक दिन में ही जाकर वापस आया जा सकता है।

साथ ही एसईसीएल से कोल इंडिया मुख्यालय के लिए भी बहुत लोग यात्रा करते है इसलिए दिल्ली से बिलासपुर होते हुये कोलकाता की उडान होनी चाहिए। वही जहाज वापसी में भी बिलासपुर होते हुयें दिल्ली जाये।

समाज सेवी शिवा मिश्रा ने सभा में बोलते हुये कहा कि मध्यप्रदेश के जमाने में छत्तीसगढ में पहला स्वीमिंग पूल बिलासपुर में बनकर तैयार हुआ था परन्तु राज्य बनने के बाद बिलासपुर की लगातार उपेक्षा की जा रही है, इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। सभा में बोलते हुये महिला नेत्रियों षुभ्रा चक्रवर्ती और तृप्ति ने कहा कि आज लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य महानगरों में या तो नौकरी कर रहा है या पढाई कर रहा है। वे लोग हवाई सुविधा न होने के कारण कई बार चाहते हुये भी समय की कमी के कारण घर नही आ पाते और इसका सबसे ज्यादा दुख घर की महिलाओं को होता है।

भाजयुमों के राकेश तिवारी ने कहा कि हम रायपुर के दुश्मन नही है परन्तु रायपुर को भी बिलासपुर के विकास में अडंगा नही लगाना चाहिए। सभा के समापन पर समिति के महेश दुबे ने आभार व्यक्त किया। आज सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह बाटू और अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया।

आज धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से शिवा मुदलियार, श्रवण कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद हमराही, संजय सिंह ठाकुर,आयुष कौशिक, मनीश साहू, सावन गुप्ता, रामखेलावन सिंह, तृप्ति चन्द्रा, मनोज शुक्ला, मनीश सक्सेना,शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश षर्मा, मनोज तिवारी, अषोक भण्डारी, केशव गोरख, यतीश गोयल, राघवेन्द्र सिंह, पप्पू तिवारी,सन्तोष पिपलवा, मोहम्मद नसीम खान, कप्तान खान, शेख़ अल्फाज, पवन पाण्डेय,ऋषि केशरी, संजय पिल्ले, राजेश यादव एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।कल आंदोलन के 86वें दिन वार्ड क्रमांक 27 के नागरिकगण और चंद्रशेखर दुर्गोत्सव समिति तेलीपारा धरने पर बैठेगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close