Bilaspur हवाई जहाज जन संघर्ष समिति का अखंड धरना,पिछले 15 साल होती रही बिलासपुर की उपेक्षा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन के 196वें दिन में हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने यह आंदोलन बिलासपुर को दिल्ली, बंबई जैसे महानगरों से सीधी हवाई सुविधा के लिए किया जा रहा हैं और इस मांग की पूर्ति के बगैर इसे बंद नहीं किया जायेगा।आज के सभा को संबोधित करते हुए बद्री यादव ने कहा कि अगर यह बिलासपुर का हवाई अडडा आज से 10 साल पहले बन गया होता तो आज बिलासपुर भी महानगरों की श्रेणी में आ जाता परन्तु पिछले 15 वर्श लगातार बिलासपुर की उपेक्षा होती रही। उन्होंने रेल्वे जोन अंादोलन की याद ताजा करते हुये कहा कि बिलासपुर में हमेशा जनसंघर्श से ही उपलब्धियां हासिल हुई है और एयरपोर्ट भी इसी श्रेणी का कार्य है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज की धरना सभा को संबोधित करते हुये केशव गोरख ने आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा समर्थन देने की बात कही बिलासपुर में बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता लेकिन बिलासपुर वालो का कोई भी संघर्ष बेकार भी नहीं जाता अतः हमारी मांगे अवष्य ही पूरी होंगी, इसके लिए जरूरी है की इस आंदोलन को व्यापक रूप से जारी रखना जिससे बिलासपुर वासी अपना हक पा सकें।

आज की सभा का संचालन देंवेंद्र सिंह बाटू द्वारा किया गया तथा सभा में बद्री यादव, अभिषेक चौबे, मनोज श्रीवास, मेलू साहू, विभूति भूषण गौतम, संतोश पीपलवा, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, संजय पिल्ले, नरेश यादव, पप्पू तिवारी, शालिक राम, संतोष अग्रवाल, अकिल अली, समीर अहमद आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close