Biporjoy Alert:बिपरजॉय के मद्देनजर येलो अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

Shri Mi
3 Min Read

Biporjoy Alert।गुजरात (Guajarat) में तबाही मचाने के बाद राजस्थान (Rajasthan) की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय साइक्लोन (Biporjoy Cyclone) को देखते हुए कोटा संभाग (Kota) में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोटा जिला कलक्टर ओपी बुनकर (OP Bunkar) ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिपरजॉय साइक्लोन के प्रभाव के कारण जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 16, 17 और 18 जून को जिला मुख्यालय में ही रहेंगे.

जिले में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी जिला कलक्टर के बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. कई अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. जिला प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. Biporjoy Alert

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर बूंदी जिले में तीन दिन का येलो अलर्ट घोषित किया गया है. अभी तूफान गुजरात में केंद्रित है. ऐसी स्थिति में राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में इसका असर देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन ने आमजन को सावधान रहने को कहा है, इसके लिए मुनादी करवाई जा रही है. कंट्रोल रूम बनाकर काम शुरू कर दिया है.

सरकारी कर्मियों के अवकाश रद्द कर मुख्यालय पर रहने को आदेश दिया गया है. शुक्रवार (16 जून) को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचता है तो कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा.Biporjoy Alert

ऐसी स्थिति में तूफान उदयपुर, जोधपुर संभाग से अपनी दिशा बदलकर दक्षिण- पूर्व की ओर बढ़ सकता है. इसका पूर्वी राजस्थान की ओर से बढ़ने की इसकी संभावना बढ़ जाएगी. बिपरजॉय को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है.

पब्लिक से जुड़े हुए सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. तीन दिन के लिए कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

इसी प्रकार बूंदी और सभी उपखंडों पर आपदा नियंत्रण केंद्र शुरु किया गया है. बूंदी में 11, तालेड़ा, हिंडौली में 5-5, केशवरायपाटन में 3, नैनवां में 5 जवान तैनात किए गए हैं. इनको लाइफ जैकेट, ट्यूब, बोट, ड्रेगन लाइट, रस्से, जूते दिलाए गए हैं.

आपात स्थिति को देखते हुए नगर परिषद ने 3 रैन बसेरा और एक सामुदायिक भवन में 300 लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 3 जेसीबी मशीन भी लगाई गई है. तूफान आने की स्थिति में विभिन्न विभाग भी अलर्ट पर रहेंगे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close