बीरगांव नगर निगम चुनावः अजय चंद्राकर का चेलेंज़- अगर हम सही साब़ित हुए तो क्या भूपेश बघेल और मोहन मरकाम लेंगे सन्यास…?

Shri Mi
8 Min Read

रायपुर।बीरगांव चुनावी समर में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया मंच पर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल बीरगांव भाजपा के प्रभारी कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू प्रदेश मंत्री द्वय ओ.पी.चौधरी विजय शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी बीरगांव महापौर अंबिका यदु युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित प्रदेश प्रदेश के बहुतेरे नेता उपस्थित थे,
स्वाभाविक है की युवा सम्मेलन में मंच से बात युवा हितों की एवं उनसे जुड़ी मूल समस्याओं की ही होनी थी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार जमकर आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा की 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस से 3 साल का बेरोजगारी भत्ता वसूलने का समय आ गया है प्रदेश की सरकार प्रत्येक बेरोजगार युवा की ₹70000 से अधिक की कर्जदार बन गई है जो सरकार बिना खर्च वाले मूलभूत वादे पूरे करने में विफल है।

उससे बेरोजगारी भत्ता मिलने की आशा करना बेमानी है वैसे तो कांग्रेस की झूठी सरकार ने पूरे प्रदेश की जनता को छला है परंतु आज युवा सम्मेलन है तो बात युवाओं के हितों की ही कि जाएगी कांग्रेस सरकार ने ना केवल बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया अपितु रोजगार के नाम पर भी छलावा ही किया है पढ़े लिखे बेरोजगार युवा अब रोजगार के रूप में गोबर बिन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सरकार के पास रोजगार प्रदान करने की कोई योजना धरातल पर उपलब्ध ही नहीं है।

तत्पश्चात यूथ आईकॉन ओपी चौधरी ने मंच संभाला युवाओं में खासे लोकप्रिय चौधरी ने जैसे ही माइक संभाला युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया उन्होंने कहा कि मैं मंच से छत्तीसगढ़ निर्माण के स्वप्न दृष्टा वर्गी अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन करता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण के सपनों को पूरा किया उनका सपना था कि छोटे-छोटे राज्यों का निर्माण हो।

जिससे दूराअंचल तक भी विकास पहुंचे कांग्रेस ने इतने पाप किए हैं की यह पंचवर्षीय उनकी आखिरी पंचवर्षीय होगी एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी जिसकी नीव आज यहां बिरगांव चुनाव से रखी जा रही है प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ने मंच से कहा की यह सरकार पक्षपाती सरकार है जो वर्ग विशेष को खुला समर्थन कर हिंदुओं हो प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है जिसका भुगत भोगी मैं स्वयं भी हूं कवर्धा की घटना आप सभी से छुपी नहीं है मेरे साथ साथ 100 से अधिक हिंदू भाइयों पर झूठे गैर जमानती प्रकरण लगाकर हिंदू समाज को दबाने का वीफ़ल प्रयास इस सरकार द्वारा लगातार कीया जा रहा है पर कांग्रेस सरकार जान ले कि हमारे हौसले इतने भी कमजोर नहीं भूपेश तेरी जेल कचहरी देखी है और देखेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत अपने चिर परिचित आक्रामक तेवर से ही शुरू हुए और कहा ना तख्त है ना ताज है अब तो बेईमानो का राज है
प्रशासन का दुरुपयोग ही कांग्रेस का असली चरित्र है पर आप सभी युवाओं को डरने की नही इस दोगली सरकार से लड़ने की जरूरत है हम सब मिलकर इस वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेकेंगे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र अनुसार ना किसी गरीब को पट्टा दिया ना गुमठी दी ना अन्य कोई वादा पूरा किया हाँ एक काम अवश्य किया माल कमाया और समुदाय विशेष को बसाने का कार्य किया मैं विधायक सत्यनारायण को खुली चुनौती देता हूँ कि आये बीरगांव के चौराहे पर खुली चर्चा कर लेते हैं बीरगांव में आप 10 वर्ष से विधायक है और 3 साल से सत्तासीन पार्टी से है कितना काम किसने किया दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति जानती है और हमें कहती है कि हम अपने आराध्य का नाम क्यो लेते हैं हम कहते हैं आप भी लीजिये किसने मना किया है ।

नारायण चंदेल ने कहा कि युवाओं में वो शक्ति है जो नदियों का रुख मोड़ दे आज भारत मे हर चुनावी ताले की चाबी युवा है क्योकि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है प्रदेश की काँग्रेस सरकार से विकास की उम्मीद तो छोड़िए उल्टा प्रदेश को 40000 करोड़ के कर्ज में डूबा दिया है इस सरकार ने , खूबचंद ने कहा भुपेश नाम अब अलंकार की तरह बन गया है फरेबी का वादा खिलाफी का वे प्रदेश में तरह तरह के नमो से जाने जाते हैं कोई झुठेश कोई ठगेश और कोई लभरा कहता है और अब तो तस्कर भी रेत और नशे की तस्करी जोरो पर है।

चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने कहा आप सभी को अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है विश्व भारत मे जितनी भी बड़ी क्रांतियाँ हुई उसके पुरोधा युवा ही रहे क्षत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी साम्राज्य की स्थापना का संकल्प मात्र 20 वर्ष की अल्प आयु में लिया , अंग्रेजो के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सबसे युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस , स्वामी विवेकानन्द ने मात्र 30 वर्ष की युवा ने शिकागो में धर्म संसद में हिन्दू धर्म का परचम लहरा दिया विश्व का सबसे बड़ा स्वयं सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना जब हेडगेवार जी ने की तब वे केवल 36 वर्ष के ही थे।

उन्होंने बहुत तल्ख अंदाज में कहा आगामी 20 तारीख को मतदान रूपी हथियार से जनरल डायर मरेगा और जरूर मरेगा उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि मुझे सन्यास लेने की बात कहने वाले विधायक को स्वयं उनकी पार्टी ने सन्यास का रास्ता दिखाना चालू कर दिया है फिर भी मैं भुपेश बघेल और मोहन मरकाम को चुनौती देता हूँ कि क्या वे सन्यास लेंगे यदि हम सही साबित हुए तो ।

प्रदेश अध्यक्ष युवामोर्चा अमित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमेशा से शांति के लिए प्रसिद्ध रहा है पर यहाँ की हवाओ में अशांति का जहर घोलने का काम किसी सरकार ने किया है तो वो कांग्रेस सरकार ने किया है कवर्धा और रायपुर संजय नगर जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही है युवाओं को छलने का काम किसी ने किया है तो वो कांग्रेस सरकार ने किया है बेरोजगारी भत्ता तो मिला नही रोजगार भी नादराद है ।कार्यक्रम के अंत मे सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि हम यहाँ से कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे और भाजपा का परचम बीरगाँव में फहरा के रहेंगे ।ये रहे उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति , प्रदेश मंत्री अमित मैशरी शाह , हेमंत सेवलानी , दिनेश सुन्दरनी,तुषार चोपड़ा,विपिन साहू , गोविंदा गुप्ता हरिओम साहू ,विशाल पांडेय ,राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , संभव शाह ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close