चुनाव में शामिल मितानिनों पर होगी कार्रवाई.? सीएचएमओं डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया..जांच का दिया आदेश..रिपोर्ट मिलने पर लिया जाएगा एक्शन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—कांग्रेस युवा संगठन चुनाव में मितानिनों का सहयोग और मतदान कार्य में शामिल मामले  को सीएमएचओं ने गंभीरता से लिया है। विभाग प्रमुख ने जांच का आदेश भी दिया है। डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया कि वीडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कुछ मितानिन मूल काम छोड़कर चुनाव अभियान में शामिल हैं।  जांच के बाद चुनाव में शामिल मितानिनों पर उचित कार्रवाई होगी।
           जानकारी देते चलें कि प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस युवा संगठन का चुनाव अभियान चल रहा है। सभी प्रत्याशी शाम दाम दण्ड भेद की रणनीति अपना रहे है। इसी क्रम में कुछ प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने मितानिनों को भी मतदान कार्य में शामिल कर लिया है। 
                 मामले में तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी हरीश राजपूत ने आपत्ति दर्ज कराया है कि सदस्य बनाने और मतदान कार्य में मितानिनों का सहयोग लिया जा रहा है। ऐसा किया जाना गैर संवैधानिक है। मितानिनों की भूमिका पर रोक लगायी जाए। इसी तरह एक अन्य शिकायत में जिला पंचायत सदस्य ने भी सीएचएमओ से लिखित शिकायत कर मितानिनों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंची है। 
 
              तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रत्यासी हरीश राजपूत और प्रदेश महासचिव प्रत्याशी रामेश्वुार गोस्वामी ने बताया कि बांधा क्षेत्र के सकेरी में मितानिन अन्य प्रत्याशियों के इशारे पर रूपए लेकर मतदान करवा रही हैं। मतदाता सूची लेकर गांव गांव घूम रही है। 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियों को सदस्य बना रही है।
 
                    इसी तरह बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भी मितानिन गली मोहल्ला घूमकर आकाश शर्मा, और शेर असलम के लिए काम कर रही हैं। इस बात को लेकर दूसरे प्रत्याशियों में गहरा आक्रोश है।
      
वीडियो में नाम सामने  आया
 
              एक दिन पहले वायरल वीडियो में मितानिनों का नाम सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गयी है। वीडियों को गंभीरता से लेते हुए सीएचएमओ ने जांच का आदेश दिया है। जिन मितानिनों का नाम सामने आय़ा है..उन्हें अब नौकरी की चिंता सताने लगी है।
 
जांच और कार्रवाई का आदेश
   
                सीएचएमओ डॉ.प्रमोद महाचन ने बताया कि विभिन्न  माध्यमों से जानकारी मिली है कि मितानिन युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में रूपए लेकर सहयोग कर रही है। मतदान भी करवा रही है। जाहिर सी बात है कि मुख्य काम प्रभावित होगा। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सुपवाइजर को जांच का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव में शामिल मितानिनों पर सख्त कार्रवाई होगी।
 
close