आया कबाड़ चुराने…सात लाख समेत कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ…पुलिस ने कबाड़ी समेत मां को भी किया गिरफ्तार

Editor

बिलासपुर—ट्रेडर्स संचालक के घर में चोरी मामले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से चार लाख से अधिक नगदी समेत एक मोबाईल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने चोरी के रूपयों से जमीन खऱीदा। इसके पहले उसने अपनी मां को चोरी के बाद रूपयों को छिपाकर रखने को दिया था। चोरी का रूपया छिपान के जुर्म में आरोपी आकाश डहरिया के साथ उसकी मांग शांति डहरिया को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  पुलिस के अनुसार सुरेश हिन्दुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास हिन्दूजा ट्रेडर्स का संचालन करता है। दो बेटों के साथ होलसेल का व्यापार करता है। तीन चार माह पहले ग्वालियर में पैतृक मकान की बिक्री कर नगदी रकम किराये के घर में अलग से छिपाकर रख दिया। 21 अक्टूबर की सुबह दोनो बेटे करीब 10 बजे ताला लगाकर दुकान चले गए।  शाम को 5 बजे घर लौटने पर दोनो ने घर का ताला तोड़कर कोई घर से कीमती सामान पार कर दिया। अज्ञात आरोपी ने अटैची से 90,हजार नगद समेत एक कीमती मोबाईल पर हाथ साफ किया। आरोपी की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया। इसी दौरान सुरेश हिन्दुजा ने बताया कि आरोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों के करीब 7 लाख रूपयों पर भी हाथ साफ किया है।

सिविल लाईन और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि कुली कबाड़ी का काम करने वाला आकाश डहरिया इन दिनों बहुत खर्च कर रहा है। जानकारी के बाद संदेही पर निगरानी रखा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आकाश डहरिया ने चोरी की घटना को कबूल करते हुए बताया कि  पाईप चोरी करने पडोस के घर में घुसा था। घर में किसी व्यक्ति के होने पर दीवार कूदकर  सुरेश हिदूजा के घर में घुस गया।

इसी दौरान आरी से हिन्दुजा के घर का ताला काटा बेडरूम में स्थित गद्दा के नीचे से एक बैग में 90,000 रूपये और दूसरे कमरे में लगभग करीब 6,10,000 रूपयों के साथ कुल कुल सात लाख रूपयों पर हाथ साफ किया। चोरी के रूपयों को अपनी मां शांति डहरिया को छिपाकर रखने के लिए दिया। रोज चोरी की रकम से कुछ खर्च करता हूं। और मिनिमाता नगर में एक जमीन का सौदा किया है।

पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर 4 लाख 3 हजार रूपये नगद और एक मोबाईल जब्त किया गया। आरोपी आकाश डहरिया की मां शांति डहरिया को भी गिरफ्तार किया गया।

close